भारत करेगा SCO शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping भी होंगे शामिल

0

SCO 2023:  4 जुलाई को भारत शंघाई सहयोग संगठन की वर्चुअल रूप से मेजबानी करेगा. भारत ने पिछले साल 16 सिंतबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुए SCO सम्मेलन की अध्यक्षता ग्रहण की थी। रुस, चीन, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान समेत तमाम सदस्य देशों को भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है। भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले 22वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। चीन, भारत , रूस समेत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के कुल 8 सदस्य देश है।

चीन और पाकिस्तान भी करेंगे शिरकत

बता दें, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भारत के दो पडोसी देश चीन और पाकिस्तान भी शिरकत करेंगे. 2001 में गठित इस संगठन का उद्देश्य इस संगठन के माध्यम से सदस्य देशों की मदद करना है। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, संगठन की परंपरा के आधार पर पाकिस्तान तथा चीन भी इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं.

भारत के लिए शिखर सम्मेलन का महत्व

भारत के पास शिखर सम्मेलन के जरिए अपनी वैश्विक पैठ को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर है। चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के अनेकों सीमा विवाद तथा आतंकवाद जैसे मुद्दे सामने है। ऐसे में शिखर सम्मेलन में इन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वार्ता भी गौर करने योग्य रहेगी. क्योंकि दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय में हुए सीमा विवाद भी चर्चा को विषय बने हुये है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.