INDIA VS NDA: एक ही दिन होगी सत्ता-विपक्षी गठबंधन की मीटिंग, लोकसभा चुनाव को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले

0

INDIA vs NDA: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, INDIA और  NDA दोनों गठबंधन कमर कस रहे हैं. हाल ही में दोनों गठबंधनों ने अपनी बैठक के लिए 1 सितंबर की तारीख चुनी है, यह बैठक मुंबई में होनी तय हुई है. इस बैठक में दोनों गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे.

INDIA गठबंधन कर सकता है चुनाव चिन्ह का ऐलान 

गौरतलब है कि 1 सितंबर को होने वाली बैठक में INDIA गठबंधन अपने नए चुनाव चिन्ह की घोषणा कर सकता है. इसके साथ ही गठबंधन के कई अन्य विषयों पर भी चर्चा और घोषणा की जा सकती है. खबर है कि INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में कई पार्टियां भी हिस्सा ले सकती हैं. इस खबर की पुष्टि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी और सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर

अजीत पवार के साथ NDA गठबंधन की मीटिंग

बता दें कि एनडीए गठबंधन भी अपने नए साथी अजित पवार के साथ मुंबई में बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी हिस्सा लेंगे. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही सीट बंटवारे पर भी फैसला हो सकता है. जब सुनील तटकरे से बैठक एक ही समय पर होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक का समय बहुत पहले ही तय हो चुका है. वहीं, इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मचना तय है और सभी की निगाहें अब 1 तारीख पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.