India VS Afghanistan के बीच होगी कड़ी टक्कर, टॉप ऑर्डर बना टीम इंडिया का सिरदर्द

0

India VS Afghanistan: भारत विश्वकप 2023 में दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया है. भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक विश्वकप में सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं. इन तीनों विश्वकप मुकाबलों में भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हो गया था. ऐसे में इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि अफगानिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के दौरान भारत में काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलते है. ऐसे में वे भारतीय परिस्थितियों को काफी अच्छे से समझते है. अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच फिर से मुकाबला देखना काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच के बीच आईपीएल के एक मैच में तीखी नौंक-झौंक हुई थी.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

टॉप आर्डर बना टीम का सिरदर्द

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहा है. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शून्य पर आऊट होकर पेवेलियन लौट गए थे. विश्वकप के इतिहास में यह पहला मौका था. जब किसी टीम के प्रथम तीन बल्लेबाज शून्य पर आऊट हुए है. लेकिन अफगानिस्तान को भारत के मुकाबले कमजोर माना जाता है. हाल ही में संपन्न हुए एशियाकप में भी भारत ने अफगानिस्तान को धूल चटाई थी. लेकिन 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाजों को फॉर्म में वापसी करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.