इस दिन से होगा India-Afghanistan के बीच T20 सीरीज का आगाज, कप्तान Rohit Sharma की वापसी

0

India vs Afghanistan T20 Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम अपनी नई चुनौती की ओर बढ़ गई है. दरअसल 11 जनवरी से भारत और अफ़गानिस्तान के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. ये सीरीज भारत में खेली जाएगी. इसके लिए कल ही बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की है. वहीं टी20 विश्वकप को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. इस सीरीज के बाद लगभग ये तय हो जायेगा की आने वाले टी20 में भारत की टीम में किस-किस खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है.

इस दिन होगा मुकाबला

दोनो टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर तो वहीं तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. ये सभी मुकाबला भारतीय समय अनुसार 7 बजे शुरू हो जायेगा. दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद अहम है. दरअसल आगामी विश्वकप से पहले भारत अपना आखिरी टी20 सीरीज खेल रहा है.

रोहित की हुई वापसी

वहीं इस मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. रोहित एकबार फिर टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं रोहित के साथ साथ किंग कोहली की भी वापसी टीम इंडिया में हुई है. दोनो लंबे समय से इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थें. इसी के साथ ये भी साफ हो गया दोनो टी20 विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- कौन थे PM Modi पर बयान देने वाले Maldives के 3 मंत्री? जिनसे सरकार ने छीन ली कुर्सी

सीरीज के लिए दोनों टीम

इंडिया टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

अफ़ग़ानिस्तान टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद खान.

ये भी पढ़ें:- Ram Mandir को लेकर असम सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 22 जनवरी को पूरे राज्य में रहेगा ड्राई डे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.