भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया, Rohit Sharma ने जड़ा शानदार शतक

0

India VS Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में बेहतरीन मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम विश्वकप के अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल करके मैदान पर उतरी थी. तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लआह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए.

संघर्ष करती रही अफगानी बल्लेबाजी

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 88 गेंद में 80 रनों की पारी खेली और अजमतउल्लाह ने 62 रनों का योगदान दिया. इन दोनों अर्धशतकीय परियों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा. जो की दिल्ली की पिच पर बिल्कुल मुश्किल नहीं था. जसप्रीत बुमराह को 10 ओवर में 39 रन खर्च करने पर चार विकेट प्राप्त हुए. हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट अपने खाते में डालें. वहीं एक विकेट कुलदीप यादव को मिला, तो एक विकेट शार्दुल ठाकुर ने भी अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

भारतीय बल्लेबाजी का दबदबा

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू किए, और अफगानी गेंदबाजी की बखियां उधेड़ दी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 131 रनों की पारी खेली. जिसमें 16 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli ) ने अर्धशतक पूरा किया. और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी 47 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. भारतीय बल्लेबाजों ने महज 35 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.