Antony Blinken:अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत और अमेरिका के संबधो पर जमकर तारीफ की. एंटनी ब्लिंकन जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम समय की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए नया गठबंधन बनाने जा रहे हैं. भारत के पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक गलियारे की घोषणा कर दी है. जो एशिया,मध्य-पूर्व और यूरोप के बंदरगाहों को आपस में जोड़ने काम करेगा. इस गलियारे के जरिये संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब,जर्मनी, इटली, फ्रांस,यूरोपीय संघ स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन,डिजिटल कनेक्टिविटी समेत अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति के लिए भारत-अमेरिका के साथ मिलकर काम करेंगे.
वैश्विक चुनौतियों से निपटने की कोशिश
अमेरिकी विदेश मंत्री ने गुरुवार 14 सिंतबर को कहा कि हम अपने गठबंधनों और साझेदारियों को अलग-अलग मुद्दों और महाद्वीपों को एक साथ जोड़ रहे हैं. हमने अमेरिका को सशक्त करने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाया है. हमने समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने से लेकर जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर कोशिश करेंगे. उन्होंने स्कूल में कहा कि हम अपने गठबंधनों और साझेदारी को मजबूत करने के अलावा नए गठबंधन बना रहे हैं. अमेरिका-भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी इतनी गतिशील आज तक नहीं रही है.
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी
रेल लाइन से बढ़ावा मिलेगा
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन के बीच चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट की काट के लिए भारत ने भारत-मध्यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की स्थापना करने के लिए समझौता किया है. नए आर्थिक गलियारे में दो विभिन्न गलियारे शामिल होंगे. इसमें, पूर्वी गलियारा भारत को पश्चिम एशिया और मध्यपूर्व से जोड़ना का काम तो करेगा ही वहीं, उत्तरी गलियारा पश्चिम एशिया और मध्यपूर्व को यूरोप से जोड़ेगा. जानकारी के मुताबिक इसमें एक रेलवे लाइन भी शामिल है. इस रेलवे लाइन की वजह से भारत के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के बीच वस्तुओं और सेवाओं के आवाजाही को बढ़ाने वाला मौजूदा मल्टी-मॉडल परिवहन मार्गों को नया नेटवर्क मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.