ब्रिटेन के सुरक्षित देशों में शामिल होगा भारत, अवैध रूप से रह रहे भारतीयों पर कसेगी नकेल!

0

India UK Relations: दुनिया के कई देश पिछले कुछ सालों में बढ़ते अप्रवासियों के जनसंख्या के चलते मुश्किलों में है. इसको देखते हुए कई देशों ने कड़े कदम लेते हुए नियम भी बनाएं. इन्हीं देशों में यूनाइटेड किंगडम भी शामिल है. वहां कि अप्रवासियों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए कई नए नियम बना रही है ताकि लोगों को रोका जा सके. दरअसल अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजने में यूके सरकार को कई कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ता है. बात दें कि ब्रिटेन में भारत से काफी लोग रहने जाते हैं. वहीं यूके सरकार अप्रवासियों को लेकर कड़े नियम बनाने वाली है. जिसमें हिंदुस्तान को सुरक्षित देशों की श्रेणी में शामिल करने का फैसला ले सकती है.

अवैध भारतीयों को रोकने के लिए प्रस्ताव

बता दें कि भारत को सुरक्षित देशों की श्रेणी में शामिल करने के बाद ब्रिटेन में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया में तेज आएगी. साथ ही इनलोगों का ब्रिटेन में शरण मांगने की संभावना भी खत्म हो जाएगी. दरअसल बुधवार (8 नवंबर) को ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में लाये गए प्रस्ताव में भारत और जॉर्जिया को सुरक्षित सूची में जोड़े जाने वाले देशों में शामिल किया गया है. इस प्रस्ताव को लेकर ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि इस कदम को उठाने का मकसद इमीग्रेशन प्रणाली को मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas युद्ध को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Arindam Bagchi ने की प्रेस वार्ता, बोले- दोनों देशो के बीच शुरू हो शांति की बात

ब्रिटेन करेगा इमीग्रेशन प्रणाली को मजबूत

बता दें कि देश में बढ़ते अवैध नागरिकों की संख्या को देखते हुए ब्रिटेन ने कड़े नियम बनाने शुरू कर दिए हैं. ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले कुछ सालों से इंग्लिश चैनल के जरिए भारतीय और जॉर्जियाई नौकाओं का आगमन बढ़ गया हैं. जिससे अधिक संख्या में इन दोनों देशों के नागरिक अवैध रूप से आ रहे हैं. वहीं इनके देशों में इन लोगों के साथ कोई उत्पीड़न भी नहीं हो रहा है. वहीं अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो इन देशों के नागरिकों को ब्रिटिश शरण प्रणाली के तहत नागरिकता नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.