UN में इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत ने किया फिलिस्तीनियों का समर्थन, कहा- निर्दोषों की हत्या स्वीकार नहीं…
India At UN: इजरायल-हमास के बीच चल रहे जंग को अब 2 महीना पूरे होने वाले हैं. परंतु अभी भी शांति के कोई आसार नजर नही आ रहा है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में पहली बार भारत ने इजरायल-हमास जंग को लेकर खुले तौर पर प्रतिक्रिया दी है. यूएन में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने पिछले लंबे समय से भारत और फिलस्तीन के बीच के संबंधों का जिक्र किया. कंबोज ने कहा कि इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध में बड़े पैमाने पर निर्दोष नागरिकों की जान जा रही है. जिसके स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
भारत और फिलिस्तीन के बीच है गहरा संबंध
बता दें कि रुचिरा कंबोज ने भारत और फिलिस्तीन के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन को भारत के लगातार समर्थन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम सभी आज यहां ऐसे समय पर इकट्ठा हुए हैं जब इजरायल-हमास की जंग हो रही है. इस वजह से मध्य-पूर्व की सुरक्षा स्थिति लगातार बद से बदतर हो रही है. फिलिस्तीन इलाके में बड़े पैमाने पर मासूम नागरिकों की जान जा रही है. जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चों की जान का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. ये एक खतरनाक मानवीय संकट है. हम नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा करते हैं.]
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif के टॉवल फाइट सीन पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसे देखना प्रेरणादायक…
At the UNGA, Permanent Representative of India to the UN, Ruchira Kamboj says, "India has always supported a negotiated two-state solution to the Israel-Palestine issue, leading to the establishment of a sovereign, independent and viable state of Palestine, living within secure… pic.twitter.com/Gwh2jC43CX
— ANI (@ANI) November 28, 2023
भारत आतंकवाद के खिलाफ रहा है सख्त रवैया
संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की तरफ से रुचिरा कंबोज ने कहा कि हमने 70 टन मानवीय सामग्री भेजी है. जिसमें 16.5 टन दवाएं और चिकित्सा सामान भी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद और नागरिकों को बंधक बनाना चिंताजनक है. आतंकवाद के प्रति हिंदुस्तान हमेशा से जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने की वकालत करता है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.