Pakistan को भारत ने लगाई UNHRC में लताड़, कहा- दुनिया के लिए आतंक की फैक्टरी…

0

UNHRC: भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान की आलोचना की. भारत ने कहा कहा कि पाकिस्तान को उसके बेहद खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. भारत ने कहा कि पड़ोसी मुल्क की वैश्विक पहचान आतंकवाद की फैक्टरी के रूप में हो गई है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में अवर सचिव जगप्रीत कौर ने यूएनएचआरसी के 55वें नियमित सत्र में सोमवार को सामान्य बहस में देश के जवाब देने के अधिकार का प्रयोग किया.

सचिव जगप्रीत कौर ने दिया करारा जवाब

बता दें कि इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से बोलते हुए पाकिस्तान ने अपने बयान में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद भारत की सचिव जगप्रीत कौर ने कहा कि हमने इस सत्र के दौरान पूर्व में मंच संभाला था. उन्होंने कहा कि भारत के बारे में एक विशेष प्रतिनिधिमंडल द्वारा गलत टिप्पणियों का जवाब देने में परिषद का समय बर्बाद करने के प्रति अपनी अनिच्छा से अवगत कराया था. यह प्रतिनिधिमंडल ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसके पास योगदान देने के लिए कुछ भी रचनात्मक नहीं है.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra के जेठ का Lip Lock फोटो वायरल, Joe Jonas गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम हुए रोमांटिक

पाकिस्तान पहले अपने को सुधारे

जगप्रीत कौर ने पड़ोसी मुल्क का नाम लिए बिना कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह देश हिंदुस्तान की आलोचना जारी रखता है. जिसमें अपने स्वयं के राजनीतिक रूप से प्रेरित एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ओआईसी के मंच का दुरुपयोग करना भी शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ऐसी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देकर इनको बढ़ावा देना नहीं चाहता है. उस प्रतिनिधिमंडल से अपने स्वयं के बेहद खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड और दुनिया की आतंकवाद फैक्टरी के रूप में उनकी वैश्विक पहचान पर आत्मनिरीक्षण करने का आग्रह करने के लिए फिर से इस मंच का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- एक से अधिक बैंक खाताधारक हो सावधान, RBI ने निकाला नया फरमान, पढ़े वरना होगा बड़ा नुकसान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.