भारत ने चीन को दिखाई लाल आंख, 13 साल बाद सिक्किम पहुंचे Dalai Lama

0

Dalai Lama: बौद्ध धर्म के सबसे बड़े गुरु और 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो करीब 13 साल बाद सिक्किम पहुंचे. दलाई लामा ऐसे समय में सिक्किम पहुंचे हैं जब चीन से रिश्ते में थोड़ी खटास है. वहीं दलाई लामा पूरी सिक्किम में उतरे. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने उनका स्वागत किया. सिक्किम उतरते ही पहले दिन दलाई लामा ने निर्वासित तिब्बती संसद, तिब्बती सेटलमेंट ऑफिस और स्थानीय तिब्बती सभा के लोगों से मुलाकात की.

भारत चीन सीमा से महज इतना दूर

वहीं मंगलवार यानी 23 जनवरी को दलाई लामा ने पलजोर स्टेडियम में धर्म गुरु आचार्य ज्ञालसे थोकमे संगपो के लिखे ‘बोधिसत्वों के 37 अभ्यास’ ग्रांट पर अपने विचार रखें. बता दें नाथुला में पलजोर स्टेडियम भारत सीमा विवाद से महज 50 किमी की दूरी पर है. वहीं दलाई लामा के सिक्किम पहुंचते ही कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थें. उनके इस दौरे को भारत की ओर से कड़ा संदेश भी माना जा रहा था.

ये भी पढ़ें:- Republic Day को लेकर राजधानी में बड़ी सुरक्षा, कमांडो के साथ स्वाट टीम तैनात

क्या है मामला

वहीं बता दें चीन दलाई लामा को दुश्मन मानता है. दरअसल जब चीन ने तिब्बत पर अपना कब्ज़ा जमाया था तब भारत ने दलाई लामा और उनके साथियों को भारत में शरण दिया था. तब से ही चीन भारत से कड़ा रुख रखता हैं. साथ ही चीन भारत के अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कई हिस्सों को अपना बताते आया हैं. और ये कहता रहा है की दलाई लामा इस जगह पर नही आने चाहिए. वाइन अब दलाई लामा के इस दौरे से ड्रैगन एंड कंपनी पूरी तरह से बौखला गई हैं.

ये भी पढ़ें:- Akshay Kumar और Tiger Shroff के फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज, जानें किस रोल में नजर आए अभिनेता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.