UNSC में भारत को मिले स्थायी सदस्यता’, राष्ट्रपति Putin की मांग, कहा- इंडिया एक मजबूत देश

0

Vladimir Putin Praises India: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की हैं. उन्होंने कहा कि भारत का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देता है. रूस की राजधानी मॉस्को में एक कार्यक्रम के दौरान पुतिन ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत, चीन और अरब जैसे देश जो आंख बंद करके पश्चिमी देशों के पदचाप पर नहीं चलते हैं. उन्हें वे (पश्चिमी देश) दुश्मन के रूप में पेश करते हैं.

भारत UNSC में भागीदार के हकदार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की अधिक भागीदारी की बात कही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अधिक भागीदारी के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- सांसद Sanjay Singh 5 दिनों की ED रिमांड पर, जानिए कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ?

पुतिन ने कहा भारत एक मजबूत देश

रूस स्थित आरटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने भारत को एक शक्तिशाली देश कहते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और भी मजबूत हो रहा है. पुतिन ने कहा कि भारत 1.5 अरब से अधिक जनसंख्या और 7 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास वाला एक शक्तिशाली देश है. यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और अधिक मजबूत हो रहा है.आरटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले बुधवार को पुतिन ने पीएम मोदी को बुद्धिमान व्यक्ति बताया और ये भी कहा कि उनके नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर प्रगति कर रहा है. पिछले महीने भी उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि पीएम मोदी मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Canada के खिलाफ हिंदुस्तान ने फिर दिखाए तल्ख तेवर, कहा- देश में अपने डिप्लोमैट की संख्या कम करो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.