PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

0

India-Saudi Arabia Deal: सऊदी अरब के प्रधानमंत्री क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. उन्होंने भारत में आयोजित जी20 में हिस्सा लिया. अपने दौरे के आखिरी दिन मोहम्मद बिन सलमान ने आज सुबह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. बाद में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सऊदी अरब भारत के लिए महत्वपूर्ण है. दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग तेजी से बढ़ रहा है.

मानवता के लिए मिलकर काम करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त संबोधन में कहा, ”आज की बैठक हमारे संबंधों को नई दिशा देगी और मानवता की भलाई के लिए मिलकर काम करते रहने के लिए प्रेरित करेगी. आज हम भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच कॉरिडोर बनाने की ऐतिहासिक शुरुआत कर रहे हैं. इससे न केवल दोनों देश जुड़ेंगे, बल्कि ऊर्जा विकास, आर्थिक सहयोग और डिजिटल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा.” बता दें कि विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, दोनों नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें-  IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा

शांति और स्थिरता के लिए सहयोग जरूरी

पीएम मोदी ने कहा, ”सऊदी अरब भारत के लिए हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक है. दुनिया की दो सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए हमारा सहयोग आवश्यक है. इस बीच, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने कहा, “इस (भारत-सऊदी अरब) रिश्ते के इतिहास में कोई असहमति नहीं थी, लेकिन हम भविष्य के निर्माण के लिए एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं.  आज हम भविष्य के अवसरों पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.