Russia-India डील से बढ़ी America की चिंता, जानिए क्या है भारत की वो डील?

0

India Russia Deal: हिंदुस्तान को करोड़ों बैरल कच्चा तेल बेचकर कमाए गए रुपयों को खर्च करने का रूस ने एक तरीका ढूंढ लिया है. रूस ने भारतीय रुपयों को खर्च करने के लिए एक भारतीय शिपयार्ड को 24 मालवाहक जहाजों का ऑर्डर दिया है. गौरतलब है कि पेमेंट में आ रही समस्याओं के कारण रूस के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की दो बैट्री की डिलीवरी में देरी हो रही थी. बता दें कि गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और रूसी निर्यात केंद्र के बीच सहयोग की घोषणा हुई है. दरअसल एस-400 की शेष दो बैटरियों की डिलीवरी कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए रूसी अधिकारी भारत में थे.

डील से भारत-रूस को होगा फायदा

बता दें कि भारत सरकार के स्वामित्व वाली GSL 2027 तक 24 मालवाहक जहाजों का निर्माण कर देगी. हिंदुस्तान पश्चिम देशों के रूस पर प्रतिबंधों के बावजूद व्यापार कर रहा है. माना जा रहा है कि इस डील दोनों ही देशों को फायदा होगा. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2022 में भारत ने रूस को मशीनरी, रसायन, समुद्री उत्पाद और दवाइयों समेत 3,139 चीजों का निर्यात किया था. जिसकी कीमत 3.14 अरब अमेरिकी डॉलर थी. भारत ने आयात के मामले में वित्तीय वर्ष 2022 में रूस से 1,225 वस्तुओं का आयात किया था. जिनमें कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, कीमती पत्थर और वनस्पति तेल शामिल हैं, जिनकी कीमत 46.21 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

ये भी पढ़ें- जुबानी जंग पर उतरी MP की लड़ाई, Scindia ने खुद को बताया ‘काला कौआ’ तो Kamal Nath ने दिया करारा जवाब

दोनों देश चाहते है अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करना

बता दें कि ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 2022 में क्रेमलिन के विदेशी मुद्रा भंडार को फ्रीज कर दिया गया था. साथ ही रूस को स्विफ्ट नेटवर्क से बाहर कर दिया गया था. भारत ने इसके कारण रूस को अमेरिकी डॉलर में भुगतान करने से इनकार कर दिया. दोनों देशों ने अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए एस-400 के लिए भारतीय रुपये में भुगतान करने का फैसला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक भारत सितंबर 2023 तक पहले ही आधा बिलियन बैरल से अधिक कच्चा तेल खरीद चुका है. जो कि युद्ध से एक साल पहले, 2021 के बाद से लगभग दस गुना अधिक है.

ये भी पढ़ें- Pakistan के Mianwali एयरबेस पर फिदायीन हमला, सेना ने कहा- 6 आतंकी ढेर, 3 विमान क्षतिग्रस्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.