बारिश की भेंट चढ़ा India-Pakistan का Asia Cup का मुकाबला, Pakistan की सुपर-4 में एंट्री India की बढ़ी मुश्किलें
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम के साथ Pakistan ने सुपर-4 स्टेज के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम की पारी 48.5 ओवरों में 266 रन बनाकर सिमट गई। इनिंग्स ब्रेक के बाद सबको उम्मीद थी, कि जल्द ही फिर से मुकाबला शुरू होगा। लेकिन लगातार जारी बारिश के चलते अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। पाकिस्तान प्वाइंटस टेबल में 3 अंक लेकर सुपर-4 स्टेज में क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि भारत को 1 मैच प्वाइंट से संतोष करना पड़ा।
पाकिस्तानी गेंदबाजी का दिखा दबदबा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पहली ही गेंद से कहर बरपाना शुरू कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। तो उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल भी जल्द ही चलते बने। टीम इंडिया की रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली भी सस्ते में पेवेलियन की राह चले। इस प्रकार भारत ने अपने शुरुआती 4 विकेट महज 66 रन पर ही गंवा दिए। लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे दांए हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शॉर्ट मिड विकेट पर कैच थमाकर पेवेलियन की राह चले। पाकिस्तान की तरफ से युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, दूसरी तरफ नसीम शाह और हारिस राउफ को 3-3 विकेट प्राप्त हुए।
ईशान किशन- हार्दिक पांड्या का जलवा
एक वक्त ऐसा भी था। जब टीम इंडिया 100 रन बनाने में भी लड़खड़ाती नजर आ रही थी। तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी का जिम्मा अपने कंधों पर लिया। और पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखियां उधेड़ दी। ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रनों की मूल्यवान पारी खेली। तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जब हार्दिक पांड्या और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे। तो 300 का स्कोर भी मुमकिन लग रहा था. लेकिन दोनों मंजे हुए बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। और पूरी टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर आल-आउट हो गई।