Final में फिर आमने-सामने हो सकते हैं India-Pakistan, समझें मैच का पूरा समीकरण

0

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान की बीच दो मुकाबला हुए है. दोनों टीम के फैंस इन मैचों के लिए काफी एक्साइटड रहते है. अब इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बात की उम्मीद अधिक है कि 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला में भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिले.
बता दें कि एशिया कप के राउंड-4 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत ने अपनी जगह बनाई है.टीम इंडिया ने सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में नंबर एक पर आ गई है. वहीं, पाकिस्तान राउंड-4 में बांग्लादेश को पहले ही हरा चुका है और वह तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा श्रीलंका ने बांग्लादेश को मात दी. श्रीलंका की बेहतर नेट रन रेट के कारण अंक तालिका में फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद है. बांग्लादेश दो मुकाबलो में हार के बाद फाइनल की रेस लगभग बाहर हो चुकी है.

भारत और श्रीलंका के बीच होगी टक्कर

वहीं, मंगलवार यानी 12 सिंतबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में वो श्रीलंका को आसानी से हरा देगी. इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया का फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला मैच महज औपचारिकता ही रहेगा.

ये भी पढ़ें- Kamal Nath का Shivraj सरकार पर हमला, कहा- दिखावटी चुनाव लड़ रही है BJP

फाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान

गौरतलब है कि पाकिस्तान का 14 सिंतबर को श्रीलंका के साथ मुकाबला बहुत अहम साबित होगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला साबित होगा. फिलहाल पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में श्रीलंका को हराने में सफल हो गई तो फिर वह फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. ऐसे में फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर श्रीलंका इस मैच को जीत गई तो फिर फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच देखने को मिलेगा. इसके अलावा एक तीसरी स्थिति भी बन सकती है और वो स्थिति तब होगी जब श्रीलंका-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने की हालत में होगा. इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकला तो श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से अच्छा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress अध्यक्ष का दावा, INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे Rahul Gandhi

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.