‘JUDEGA BHARAT, JEETEGA INDIA’ के नारे से समाप्त हुई INDIA की बैठक, Jairam Ramesh ने लिखा- “साथ लिया चुनाव लड़ने का संकल्प”

0

Mumbai INDIA Meeting: INDIA गठबंधन यानि विपक्षी गठबंधन ने 1 सितंबर को मुंबई में हो रहे मीटिंग में कई बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए है. INDIA गठबंधन के नेताओं ने 13 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का ऐलान किया है. साथ ही गठबंधन का नारा भी जारी किया है. जो ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ होगा.

बता दें कि INDIA गठबंधन के समन्वय समिति में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना उद्धव गुट से संजय राउत, राजद से तेजस्वी यादव, तृणमूल से अभिषेक बनर्जी, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, आप से राघव चड्ढा, जेडीयू से ललन सिंह, सपा से जावेद अली खान, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का लिया संकल्प

INDIA गठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2024 एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. जयराम रमेश ने लिखा कि INDIA गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. जहां तक संभव होगा वहां तक हम एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

वहीं जयराम रमेश ने आगे लिखा कि सीट बंटवारे पर अलग अलग राज्यों में चर्चा तुरंत शुरू की जाएगी और जल्द से जल्द इसे पूरा करने का कोशिश किया जाएगा. देश के अलग अलग इलाकों में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. अलग अलग भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया” की नारा के साथ विपक्षी गठबंधन चुनाव में उतरेगा.

ये भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia ने शादी के अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- “मेरा ध्यान करियर की तरफ…”

दो दिवसीय बैठक खत्म

INDIA गठबंधन की ये तीसरी बैठक थी जोकि दो दिनों तक चली. वहीं इससे पहले गठबंधन की पहली मीटिंग जून के महीने में बिहार के राजधानी पटना में हुई थी. फिर दूसरी बैठक जुलाई में कर्नाटक के राजधानी बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. जिसमें गठबंधन को INDIA  नाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कौन है Aashiqui 3 की मुख्य अभिनेत्री? जानिए इस रिपोर्ट में

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.