भारत से तकरार के बीच China-Maldives में दिखा प्यार, Jinping ने मोइज्जू को बताया पुराना दोस्त
India-Maldives Diplomatic Row: हिंदुस्तान और मालदीव के बीच चल रही तल्खी अब चीन तक पहुंच गई है. चीन ने भारत के साथ तकरार पर मालदीव के ऊपर प्यार दर्शाना शुरू कर दिया है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू बुधवार (10 जनवरी, 2024) को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से भेंट हुई. बल्कि दोनों देशों ने पर्यटन सहयोग समेत 20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही मालदीव-चीन ने इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का ऐलान भी किया. मोइज्जू ने मुताबिक वह इस बात पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि वह पहली राजकीय यात्रा पर चीन पहुंचे. यह दर्शाता है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को कितना महत्व देते हैं.
ड्रैगन रच रहा भारत के खिलाफ साजिश
मालदीव के राष्ट्रपति ने मंगलवार को चीन से उनके देश में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयासों को तेज करने का आग्रह किया था. चीन की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने मंगलवार को फुजियान प्रांत में ‘मालदीव बिजनेस फोरम’ में कहा था- कोविड से पहले चीन के पर्यटक सबसे अधिक संख्या में हमारे देश में आते थे. मेरा अनुरोध है कि चीन इस स्थिति को फिर से हासिल करने के लिए प्रयास तेज करे. इस बीच चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने ग्रेट हॉल ऑफ दि पीपल में मोइज्जू को “पुराना यार” करार दिया. सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार शी ने इस बात पर भी बल दिया कि चीन राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल विकास राह तलाशने में मालदीव का समर्थन करता है. चीन राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने में मालदीव का दृढ़तापूर्वक समर्थन करता है.
ये भी पढ़ें- Rashid Khan हुए टी20 सीरीज से बाहर, Afghanistan को लगा भारत के खिलाफ बड़ा झटका
कैसे तल्ख हुआ भारत-मालदीव के बीच रिश्ता?
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी कुछ दिनों पहले लक्षद्वीप पहुंचे थे. वहां उन्होंने समुंदर किनारे कुछ फोटो खिंचाए थे. वहां के पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया था. मालदीव के कुछ मंत्रियों ने इसी को लेकर मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. यही वजह थी सोशल मीडिया पर यह बड़ा मुद्दा बना और बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों की ओर से मालदीव यात्रा रद्द कर दी गई थी. इसके डैमेज कंट्रोल के तहत मोइज्जू सरकार ने उक्त तीन उप-मंत्रियों को निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Manipur सरकार ने न्याय यात्रा को नहीं दी परमिशन, Rahul Gandhi इंफाल से ही करेंगे यात्रा का शुरुआत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.