Danish Kaneria Maldives Controversy: भारत और मालदीव के बीच पर्यटन को लेकर चल रहे विवाद में खिलाड़ी भी दिलचस्पी लेने लगे हैं हालांकि, अब खिलाड़ी का यह बयान कहां से आया है, यह काफी अहम है. जी हां, यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria Maldives Controversy) हैं. कनेरिया ने लक्षद्वीप मुद्दे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.
दानिश कनेरिया ने दिया भारत का साथ
43 साल के पूर्व लेग स्पिनर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लक्षद्वीप लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी जोड़ा है. दानिश की इस पोस्ट पर लोग अपने विचार भी शेयर कर रहे हैं. मनोज कुमार नाम के यूजर ने अपने विचार साझा करते हुए लिखा, ‘मालदीव एक चीनी उपनिवेश है, जबकि लक्षद्वीप पर्यटन के लिए एक नया गंतव्य है’.
Lakshadweep 🔥
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 8, 2024
ये भी पढ़ें- Udhayanidhi Stalin को Tamil Nadu का उपमुख्यमंत्री बनाने की कवायद तेज, पिता MK Stalin लेंगे फैसला!
‘क्रिकेट के भगवान’ भी उतरे मैदान में
दानिश कनेरिया से पहले खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी भारतीय समुद्र तटों को बढ़ावा देने के लिए अपना समर्थन दे चुके हैं. सचिन ने सिंधुदुर्ग में मनाए गए अपने 50वें जन्मदिन की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि 250 दिन हो गए हैं. तटीय शहर ने हमें वह सब कुछ प्रदान किया है जो हम चाहते हैं. उन्होंने लिखा कि भारत खूबसूरत समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों से समृद्ध है. हमारे अतिथि देवो भव दर्शन के अनुसार हमारे पास देखने के लिए बहुत सी चीजें हैं. ऐसी बहुत सारी यादें हैं जो बनने की प्रतीक्षा कर रही हैं.
250+ days since we rang in my 50th birthday in Sindhudurg!
The coastal town offered everything we wanted, and more. Gorgeous locations combined with wonderful hospitality left us with a treasure trove of memories.
India is blessed with beautiful coastlines and pristine… pic.twitter.com/DUCM0NmNCz
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 7, 2024
ये भी पढ़ें- Afghanistan के सामने डराने वाले हैं Virat Kohli के ये आंकड़े, गेंदबाज नजर आते हैं बेबस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.