भारत का शानदार प्रदर्शन के साथ Asian Games 2023 में सफर समाप्त, 28 स्वर्ण पदक के साथ जीते कुल 107 मेडल
Asian Games 2023: भारतीय टीम का एशियन गेम्स 2023 में अभियान खत्म हो चुका है. हिंदुस्तान ने इस एशियन गेम्स में अब तक अपना सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस एशियन गेम्स से भारतीय दल कुल 107 मेडल के साथ लौट रहा है. दरअसल भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार 100 पदकों का आंकड़ा पार किया है. बता दें कि भारत ने 28 स्वर्ण पदक के अलावा 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीते. इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा. वहीं चीन मेडल टैली में सबसे ऊपर रहा और दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः जापान और साउथ कोरिया रहे.
Celebrating the incredible milestone of 1⃣0⃣7⃣ medals from Team 🇮🇳 at #AsianGames2022
Our hearts swell with pride as our talented athletes turn the dream of #IssBaar100Paar into reality🤩
Many congratulations to everyone🥳👏#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/dahu0zItF4
— SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023
भारत का प्रदर्शन कैसा रहा
एशियन गेम्स में भारत ने पहले दिन ही 5 पदक जीतकर शानदार आगाज किया. वहीं भारत की झोली में दूसरे दिन 6 पदक आए. जबकि भारत ने तीसरे, चौथे और पांचवें दिन 3, 8 और 3 मेडल जीता. बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों के पदक जीतने का सिलसिला यहीं नहीं रूका, छठे, सातवें, आठवें और नौवें दिन भारत ने 8, 5, 15 और 7 पदक पर कब्जा जमाया. वहीं दसवें, ग्यारहवें, बारहवें, तेरहवें और चौदहवें दिन भारत ने क्रमशः 9, 12, 5, 9 और 12 पदक अपने नाम किया. इसी के साथ भारत का शानदार सफर इस एशियन गेम्स में खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें- Ashok Gehlot की PM Modi को चुनौती, कहा- हमारी योजनाएं पहले लागू करो, फिर…
भारत ने दिखाया दम इस बार दम
गौरतलब है कि भारत ने एशियन गेम्स 2018 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने 70 मेडल जीते थे. परंतु अब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, एशियन गेम्स 2023 में चीन का दबदबा देखने को मिला. चीन ने 194 गोल्ड समेत 368 मेडल जीते. इसके बाद जापान 48 गोल्ड समेत 177 मेडल जीते. साउथ कोरिया 39 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर रहा.asaian
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति पहुंची Bengal, TMC के आरोपों को बताया निराधार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.asian