India-Iran Free Visa Travel: ईरान जाने के लिए नहीं लगेगा वीजा, सरकार ने भारत समेत 33 देशों को दिया तोहफा
India-Iran Free Visa Travel: भारत के पासपोर्ट की ताकत लगातार बढ़ रही है. अब भारतीय सिर्फ अपने पासपोर्ट से ही दूसरे देश की यात्रा कर सकते हैं. दरअसल, ईरान सरकार ने भारत को ये तोहफा दिया है. ईरान का उद्देश्य अपने देश में पर्यटन (India-Iran Free Visa Travel) को बढ़ावा देना और दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करना है. ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीजा की जरूरत खत्म कर दी है. अब इन देशों के लोग बिना वीजा के ईरान जा सकेंगे. ईरान के संस्कृति विरासत मंत्री एज़ातुल्ला जरघामी ने कहा कि दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.
🚨 Iran has announced it was lifting visa requirements for citizens of 33 countries, including India to boost tourism.
Recently, few countries have become visa free to explore. pic.twitter.com/6CoWcsjs00
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) December 15, 2023
इन देशों को भी फ्री वीजा एंट्री मिली
ईरान ने भारत के साथ-साथ कई देशों के पर्यटकों के लिए वीजा आवश्यकताओं को रद्द करने का फैसला किया है. ट्यूनीशिया, लेबनान, सऊदी अरब, कई मध्य एशियाई, अफ्रीकी और मुस्लिम देशों समेत करीब 33 देशों को यात्रा के लिए मुफ्त वीजा का तोहफा दिया गया है. साथ ही पश्चिमी सहयोगी यूरोपीय देश क्रोएशिया, जो नाटो और यूरोपीय संघ का सदस्य है, वहां के लोगों को भी ये तोहफा मिला है.
ये भी पढ़ें- BCCI ने MS Dhoni की 7 नंबर जर्सी को हमेशा के लिए किया रिटायर, गिल चाहते थे यही नंबर
थाईलैंड ने भी की मुफ्त वीजा की घोषणा
बता दें कि इससे पहले थाईलैंड ने भी भारत के लिए मुफ्त वीजा देने की घोषणा की थी. थाईलैंड की पीएम श्रेथा थाविसिन ने कहा था कि 1 नवंबर से भारतीय बिना वीजा के थाईलैंड की यात्रा कर सकेंगे. भारत के साथ-साथ थाईलैंड ने भी ताइवान को मुफ्त वीजा प्रवेश की सुविधा प्रदान की है.
ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmabhoomi मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह के सर्वे को मंजूरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.