भारत में 1 साल के अंदर 62% बढ़ी Anti-Muslim हेट स्पीच, BJP शासित सूबों से 75% घटनाएं

0

India Hate Lab Report: भारत में साल 2023 के शुरुआती 6 महीनों की तुलना में दूसरी छमाही में मुसलमान विरोधी भाषण में 62 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. यह खुलासा अमेरिका के वॉशिंगटन में इंडिया हेट लैब रिसर्च ग्रुप की रिपोर्ट के जरिए हुआ है. सोमवार (26 फरवरी, 2024) को शोध समूह की ओर से बताया गया कि इजरायल और गाजा के बीच छिड़ी जंग ने आखिर के 3 महीनों में भारत में मुस्लिमों के खिलाफ होने वाले नफरती भाषण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत में बढ़ा मुस्लिमों के खिलाफ विरोधी सुर

बता दें कि इंडिया हेट लैब ने सर्वे में पाया कि 2023 में देश में 668 हेट स्पीच दी गईं. जिनमें मुस्लिमों को निशाना बनाया गया. इनमें 255 घटनाएं शुरुआती 6 महीनों में दर्ज हुईं, वहीं 413 घटनाएं दूसरी छमाही में देखने को मिलीं. रोचक बात है कि 75 फीसदी या 498 ऐसी घटनाएं उन राज्यों में देखने को मिलीं, जहां बीजेपी की सरकार रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं. मुस्लिमों के खिलाफ सबसे अधिक हेट स्पीच की घटनाएं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश (यूपी) और मध्य प्रदेश में दर्ज की गईं.

ये भी पढ़ें:- गजल गायक Pankaj Udhas ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से हार गए जंग

इजरायल-हमास जंग के चलते उगला जहर

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले आई आईएचएल की रिपोर्ट की मानें तो 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2023 के बीच भारतीय मुसलमानों के खिलाफ 41 हेट स्पीच की घटनाएं दर्ज की गईं और इन मामलों में जंग का जिक्र किया गया था. रिसर्च ग्रुप की ओर से यह भी कहा गया कि उसने नफरती भाषण के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की परिभाषा का इस्तेमाल किया है, जो कि इस प्रकार है: धर्म, जातीयता, राष्ट्रीयता, नस्ल या लिंग सहित विशेषताओं के आधार पर किसी व्यक्ति या समूह के प्रति पूर्वाग्रहपूर्ण या भेदभावपूर्ण भाषा ही हेट स्पीच है.

ये भी पढ़ें:- Manoj Jarange ने फिर किया शिंदे सरकार को घेरने का ऐलान, 24 फरवरी से करेंगे राज्यव्यापी आंदोलन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.