भारत बनेगा 10 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष ने की भविष्यवाणी

0

India GDP Update: भारत की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसका लोहा अब दुनिया भी मानने लगी है. जेफ्फरीज ने बुधवार (21 फरवरी) को 2027 तक भारत के दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने की भविष्यवाणी की है. जिसके बाद अब वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे ने कहा है कि हिंदुस्तान 10 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने के रास्ते पर जा रहा है. वो जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है.

भारत है उम्मीदों से भरा देश

बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि हमने डावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान भारत को लेकर काफी दिलचस्पी देखी है. मुझे लगता है कि ये आगे भी जारी रहेगा. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष ने कहा कि जब भी आप भारत आते हैं, तो आप उम्मीद से भरा महसूस करते हैं ऐसा दुनिया में हर जगह महसूस नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा दौर में हम एक भू-राजनीतिक मंदी, बहुत ही खंडित और ध्रुवों में बंट चुकी दुनिया का सामना कर रहे हैं. परंतु अब भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम सहयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Sandeshkhali में फिर बढ़ा तनाव! महिलाओं का आरोप- आरोपी शेख के भाई ने भी हड़पी है जमीन

अमेरिका-चीन से बेहतर स्थिति में हिंदुस्तान

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रेसीडेंट बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि भारत 7 फीसदी के दर आर्थिक विकास कर रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत महत्वपूर्ण सुधारों से गुजरा है. ये दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन की तुलना में अच्छी स्थिति में है. भारत में विदेशी निवेश में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी बढ़ रही है जो पहले दूसरे देशों में देखने को मिलता था.

ये भी पढ़ें:- AAP संयोजक Arvind Kejriwal को 7वां समन जारी, ED बोला- पूछताछ के लिए 26 फरवरी को हाजिर हों

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.