RBI गवर्नर का बड़ा बयान, बोले- मौजूदा वित्त वर्ष में 8% रह सकती है GDP

0

India GDP Data: आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारत के जीडीपी को लेकर कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था सरकार के दूसरे अग्रिम अनुमान 7.6 फीसदी से भी ज्यादा तेज गति से विकास कर सकता है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी से ज्यादा 8 फीसदी के करीब रह सकती है. शक्तिकांत दास ने उम्मीद जताई कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष 2024-25 में 7 फीसदी के दर से विकास कर करेगी.

4 प्रतिशत है महंगाई दर का लक्ष्य

आरबीआई गवर्नर शशिकांत दस ने कहा कि जनवरी 2024 में भले ही महंगाई दर घटकर 5.1 फीसदी पर आ गई. परंतु महंगाई को लेकर अभी भी चिंताएं बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं बनी हुई है, सप्लाई – चेन भी चुनौती है साथ ही खाद्य वस्तुओं की कीमतें भी चिंता का कारण बनी हुई है. आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि फिलहाल महंगाई दर घटकर 5.1 फीसदी पर आ चुकी है. परंतु आरबीआई का लक्ष्य 4 फीसदी तक महंगाई दर को लाना है.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों आई बड़ी खुशखबरी, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच

महंगाई में आई है कमी

बता दें कि, आरबीआई गवर्नर से जब महंगाई दर में आई कमी के बाद मॉनिटरी पॉलिसी में बदलाव करने को लेकर पूछा गया. उसके जवाब में आरबीआई गवर्नर शशिकांत दस ने कहा कि हम चाहते हैं कि महंगाई दर लंबी अवधि तक 4 फीसदी पर रहे तभी हमें ये भरोसा होगा कि महंगाई कम हुई है. उन्होंने कहा ये सत्य है कि महंगाई कम हो रही है.

ये भी पढ़ें:- England के कप्तान ने बढ़ाया टीम का मनोबल, Ben Stokes बोले- हम कोई फिसड्डी टीम नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.