Shoaib Akhtar On Indian Team: एशिया कप के सुपर-4 में भारत नें अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में भारत ने 41 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. गौरतलब है कि इस मैच में भारत की बैटिंग काफी खराब देखने को मिली परंतु गेंदबाज़ों ने कमाल दिखाते हुए शानदार जीत दिलाई. वहीं इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शोएब अख्तर इंडिया के मैच फिक्स को लेकर बयान देते नजर आ रहें हैं.
शोएब अख्तर ने वीडियो के ज़रिए किया खुलासा
शोएब अख्तर का यह वीडियो भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के समय का है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत की खराब बैटिंग को देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही थी की पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल से बाहर करने के लिए भारत खराब खेल रहा है. वहीं शोएब अख्तर ने अपनी वीडियो के माध्यम से इस बात को सिरे से नकार दिया और इसे बिल्कुल गलत बताया.उन्होंने आगे कहा “वो क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वो भी फाइनल में जाना चाहते है, आप बिना वजह के मीम्स बना रहे हैं. भारत की ओर से यह अच्छा फाइटबैक था. जिस तरह से कुलदीप ने खेला,वो बेहद शानदार था. वहीं उन्होंने जसप्रीत बुमराह कि तारीफ भी करी.
भारत ने की शानदार गेंदबाज़ी- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने वीडियो में आगे कहा कि भारत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजो को जकड़ के रखा. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत ही जीत हासिल की वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 49.1ओवर में 213 रन पर ढ़ेर हो गई थी. जिसमें रोहित शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 53 रनों की पारी खेली थी.वहीं रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3ओवर में 172 रनों पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.