India Defence Manufacturing: भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार 5 जुलाई को ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2030 24 में भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 16.8 फीस साड़ी का उछाल देखने के लिए मिला है यह महत्वपूर्ण इजाफा देश के डिफेंस प्रोडक्शन वैल्यू मैं अब तक का सबसे अधिक इजाफा है इस साल डिफेंस प्रोडक्शन का कुल मूल्य 1.26 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर लिखा कि मेक इन इंडिया प्रोग्राम साल दर साल नए मील के पत्थर पार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 2023-24 में डिफेंस प्रोडक्शन के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। 2023-24 में प्रोडक्शन का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के प्रोडक्शन मूल्य से 16.8 फीसदी ज्यादा है ये दिखाता है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा हथियारों का प्रोडक्शन किया जा रहा है।
The Make in India programme is crossing new milestones, year after year, under the leadership of PM Shri @narendramodi.
India has registered the highest ever growth in the value of defence production in 2023-24. The value of production has reached to Rs. 1,26,887 crore in…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 5, 2024
डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब बनेगा भारत
राजनाथ सिंह ने उपलब्धि के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण (पीएसयू) और प्राइवेट सेक्टर को बधाई दी उन्होंने कहा कि डीपीएसयू रक्षा सामग्री बनाने वाले अन्य पीएसयू और प्राइवेट सेक्टर सहित हमारी डिफेंस इंडस्ट्री को बहुत-बहुत बधाई सरकार भारत और अग्रणी ग्लोबल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने के लिए ज्यादा अनुकूल व्यवस्था बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट भी बढ़ा
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024 25 तक 35, 000 करोड रुपए के डिफेंस एक्सपोर्ट सहित 1,75,000 करोड़ रुपए के स्वदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हासिल करने का टारगेट सेट किया है यहां गौर करने वाली बात यह है की कई ग्लोबल कंपनियों ने भारत के साथ डिफेंस और एयरोस्पेस जानकारी को साझा करने में दिलचस्पी दिखाई है। जो कि नए भारत की मजबूत छवि को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर बोले चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, जानिए क्या कुछ कहा?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।