Israel के जंग के बीच हमास पंहुचा भारत का Crypto Currency, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश

0

Israel-Palestine Crypto Currency: इजरायल-फिलिस्तीन जंग के बीच दिल्ली पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. इस खुलासे में दिल्ली और हमास के बीच क्रिप्टो करेंसी को लेकर संबंध उजागर किया गया है. दरअसल साल 2021 में दिल्ली के एक कारोबारी के वॉलेट से करीब 4 करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही थी.  वहीं जांच में हुए खुलासे के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ट्रांसफर किए गए वॉलेट आईडी का पता लगाने में कामयाबी मिल गई थी. परंतु पूरा करेंसी कहा ट्रांसफर हुई ये पता दिल्ली पुलिस नहीं लगा पा रही थी.

दिल्ली से चोरी क्रिप्टो करेसी पंहुचा हमास

दरअसल दिल्ली पुलिस इस जांच के अंतिम दौर में कामयाबी नहीं मिल रही थी. जिसके बाद इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने आतंकवादी समूहों द्वारा संचालित आतंकी फंडिंग के लिए कुछ संदिग्ध वॉलेट के बारे में जानकारी दी थी. जिसकी मदद से ये पता चला की कई वॉलेट फलस्तीनी समूह हमास के अल कस्साम ब्रिगेड द्वारा संचालित किए जा रहे थे. परंतु इजराइल के राष्ट्रीय ब्यूरो द्वारा टेरर फंडिंग के आरोप में इन इन करेंसियो को ‘जब्त’ कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!

दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी चोरी के मामले के जांच के बारे में बताया कि हां, हमारी जांच से हमें अल कस्साम ब्रिगेड से जुड़े कई वॉलेट मिले हैं. इस मामले की जांच पूर्व डीसीपी (स्पेशल सेल) केपीएस मल्होत्रा की टीम ने की थी. उन्होंने कहा कि पहली बार 2019 में मामला पश्चिम विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. हमास लिंक का खुलासा होने के बाद, तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि जब्त किए गए वालेट में से एक गाजा में नसीर इब्राहिम अब्दुल्ला और गीज़ा में अहमद मरज़ूक, फलस्तीन के रमल्ला में अहमद क्यूएच सफ़ी जैसे हमास के गुर्गों का था.

ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.