पूर्व CDS मनोज नरवणे ने चीन को दिया दो टूक जवाब, कहा, 16 जून की तारीख नहीं भूलेंगे Xi Jinping

0

India-China Relation: भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज मुकुद नरवणे ने एक बार फिर चीन (India-China Relation) को झूठा बताया है. नरवणे ने गलवान घाटी को याद करते हुए कहा कि चीन गलवान घाटी की झड़प को कभी नहीं भूल सकता. आपको बता दें कि 16 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जहां भारत ने चीन को करारा जवाब दिया था और उसके कई सैनिकों को मार गिराया था. मनोज मुकुद नरवणे ने अपने संस्मरण फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी में गलवान झड़प के बारे में जानकारी दी है.

16 जून की तारीख चीन नहीं भूलेगा

नरवणे ने अपने संस्मरण में बताया कि शी जिनपिंग 16 जून को कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 16 जून को चीनी राष्ट्रपति का जन्मदिन भी है और वह इस दिन को कभी नहीं भूल सकते. आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. भारतीय जवानों ने बिना हथियारों के ही कई चीनी सैनिकों को मार गिराया था. इस लड़ाई में 20 भारतीय जवान भी शहीद हो गए थे. नरवणे ने बताया कि वह दिन मेरी जिंदगी का बहुत बुरा दिन था.

ये भी पढ़ें-  कप्तानी छिनने के बाद Rohit Sharma को मिला Chahal का साथ, साथी क्रिकेटर ने पोस्ट की खास तस्वीर

चीन छोटे देशों को डराता है

गौरतलब है कि चीन हमेशा से अपने पड़ोसी देशों पर अपना अधिकार जताता रहा है. इस बीच पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि चीन की यह चाल कभी सफल नहीं होगी, वह हमेशा अपने छोटे पड़ोसी देशों पर अपना अधिकार जताता रहता है, जो बिल्कुल गलत है. चीन ने डराने-धमकाने के लिए वुल्फ वॉरियर डिप्लोमेसी और सलामी स्लाइसिंग नीति अपनाई है.

ये भी पढ़ें- ‘समय का पहिया घूम गया है…’ PM Modi ने वाराणसी में गिनाईं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.