मोदी सरकार पर BJP नेता ने साधा निशाना, Subramanian Swamy बोले- चीन ने हड़प ली 4064 वर्ग किमी जमीन
India-China Relation: भारत और चीन के बीच (India-China Relation) पिछले कुछ सालों में पूर्वी लद्दाख में तनाव बढ़ गया है. जिसको लेकर विपक्षी दलों की ओर से मोदी सरकार पर निशाना साधा जाता रहा है. इस बीच पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अब मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि भारतीय क्षेत्र का कितना हिस्सा चीन की ओर से कब्जाया गया है. इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट उनकी याचिका पर इस साल अप्रैल में सुनवाई करेगा.
Why is the Modi govt so scared of the truth that China has swallowed 4064 sq kms of Ladakh. To date GoI is running for cover whenever I ask for the details.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 8, 2024
चीन के द्वारा भारतीय क्षेत्र हड़पने का खुलासा
बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस साल अप्रैल के पहले हफ्ते में मेरी रिट याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज सुनवाई करेंगे. इस याचिका में केंद्रीय सूचना आयोग को चीन की ओर से भारतीय क्षेत्र को हड़पने के बारे में सच्चाई का खुलासा करने के लिए बाध्य करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि चीन की ओर से कितनी जमीन पर कब्जा किया गया है. याचिका में इसे लेकर केंद्रीय सूचना आयोग को जानकारी देने के लिए बाध्य करने की मांग की गई है. स्वामी ने ये भी कहा कि मोदी सरकार इतनी घबराई हुई क्यों है?
ये भी पढ़ें- Congress-AAP के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर शुरू, मुकुल वासनिक के प्रतिक्रिया से मचा घमासान
My Writ Petition seeking the CIC compel the authority to disclose the truth about
Chinese grabbing Indian territory, and how much, will be heard in April first week by a Judge of the Delhi High Court. Why is Modi government so nervous?— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 8, 2024
भारत की 4064 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा
दरअसल बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन की ओर से जमीन कब्जाने के मामले में कई ट्वीट किए. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा कि चीन ने लद्दाख की 4064 वर्ग किमी जमीन हड़प ली है. इस सच से मोदी सरकार क्यों डर रही है? उन्होंने कहा कि आज भी भारत सरकार इस पर पर्दा डाल रही है. जब भी मैं इस पर जानकारी मांगता हूं.
ये भी पढ़ें- Badruddin Ajmal ने कांग्रेस पर बोला हमला, मुस्लिम सिर्फ वोट बैंक, राहुल की यात्रा से कोई फायदा नहीं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.