पूर्व सेना प्रमुख Naravane ने दिखाया China को आईना, कहा- ‘आखिरकार चीन का असली नक्शा मिल गया’

0

Naravane On India-China Dispute: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद समय के साथ काफी बढ़ता जा रहा है. समय-समय पर चीनी सरकार और मीडिया चीन का गलत नक्शा दुनिया के सामने लेट जिसमें भारत के कुछ हिस्सों पर वो अपना अधिकार जमाता है. इसी बीच पूर्व भारतीय सेना प्रमुख मनोज नरवणे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मंगलवार को एक नक्शा साझा किया है.

उन्होंने लिखा कि आखिरकार चीन का असली नक्शा मिल गया. वहीं साझा नक्शे में ताइवान, हांगकांग, तिब्बत, यूनान जैसे अन्य चीन की सीमा से लगे हुए देशों को चीन के कब्जे के तौर पर दर्शाया गया है. दरअसल कुछ दिनों पहले चीन ने एक नया नक्शा जारी किया था. जिसमे में उसने भारत के अरुणाचल प्रदेश और ताइवान को अपने देश का हिस्सा बताया था. जिसके बाद भारत में इस मुद्दे को लेकर काफी बवाल हो रहा है.

चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन कब्जाया है- कांग्रेस

बता दें कि चीन ने  28 अगस्त को एक नक्शा जारी किया था. जिसमें चीन ने ताइवान, अक्साइ चिन और अरुणाचल प्रदेश को अपना आधिकारिक हिस्सा बताया है. वहीं भारत ने उसके इस कदम का कड़ा विरोध किया है. चीन ने नक्शे में नाइन-डैश लाइन पर अपना दावा पेश किया था.

दरअसल चीन ने दक्षिण चीन सागर के एक बड़े क्षेत्र पर दावा ठोका है. बल्कि इन क्षेत्रों को लेकर फिलीपींस, वियतनाम, ब्रुनेई और मलेशिया अपना-अपना दावा ठोकते हैं. चीन के द्वारा नक्शा जारी करने पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन कब्जाया है और केंद्र की मोदी सरकार नहीं कुछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- CM Eknath Shinde का Uddhav पर हमला, कहा- हमें वफादारी ना सिखाएं, खुद सता के लिए…!

चीन के कब्जे में एक इंच जमीन भी नहीं- बी.डी. मिश्रा

वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों के आरोप के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल बी.डी. मिश्रा ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि हमारी सेना चीन के किसी भी गलत कदम का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. दरअसल उपराज्यपाल बी. डी. मिश्रा ने अपना यह बयान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दावे पर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं किसी के बयान पर कुछ नहीं बोलूंगा, परंतु मैं वही कहूंगा जो तथ्य है क्योंकि मैंने जमीनी तौर पर खुद देखा है कि चीन ने एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं किया है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अपने लद्दाख दौरे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि चीन लद्दाख का एक बड़ा हिस्सा कब्जाया है, परंतु भाजपा सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar का राजस्थान दौरा, वैज्ञानिकों और वकीलों से की खास बातचीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.