S. Jaishankar ने दिखाया China को लाल आंख, कहा पहले सीमा विवाद सुलाएं

0

India China Conflict: भारत और चीन के बीच रिश्ते हमेशा से ही कुछ खास नही रहें हैं. हाल ही में सीमा पर कई विवाद भी देखने को मिला था. वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर बड़ी बात कह दी है. भारत के विष मंत्री ने कहा सीमा पर चल रही गतिरोध के बीच चीन को भारत के साथ सामान्य रिश्ते को आगे बढ़ाने को उम्मीद नहीं करनी चाहिए. विदेश मंत्री ने कहा की देशों के बीच कूटनीति हमेशा चलती रहती है और अक्सर कठिन परिस्थितियों का समाधान जल्दी में नही आता.

क्या बोले विदेश मंत्री

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा “भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर आपसी सहमति नहीं है. ऐसे में यह निर्णय लिया गया था कि दोनों देशों में से कोई भी पक्ष सीमा पर सुरक्षा बलों को इकठ्ठा नहीं करेगा. इसके अलावा दोनों पक्षों को अपनी गतिविधियों के बारे में भी एक दूसरे को सूचित करना होगा.”

ये भी पढ़ें:- बिना पासपोर्ट पार किया अंतरराष्ट्रीय सीमा, Indigo की एक विमान के साथ हुई ऐसी घटना

क्या हुआ था समझौता

भारत के विदेश मंत्री ने जनवरी देते हुए कहा कि दोनो देशों के बीच साल 1993 और 1996 में समझौता हुआ था. वहीं इसके बाद साल 2005, 2006, 2012 और 2013 में इस पुराने समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. विदेश मंत्री ने बताया की समझौते के मुताबिक दोनो ही देश सीमा पर सैनिक नही खड़ा कर सकता है. वहीं अगर ऐसा होता भी है तो उसे सैनिकों के आवाजाही से पहले सूचित करना होगा. एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने चीन के विदेश मंत्री को ये समझाया कि जब तक सीमा विवाद सुलझ नहीं जाता उन्हे कोई भी समय संबद्ध को सुचारू रूप से चलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Ratan Tata ने Adani और Ambani को छोड़ा पीछे, किया सबसे बड़ा निवेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.