India-Canada विवाद पर बोले विदेश मंत्री S Jaishankar, कहा- कुछ आतंकी नेता हैं जिनकी पहचान हो चुकी है

0

India-Canada Tussle: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की मौत के बाद भारत-कनाडा रिश्तों (India-Canada Tussle) में लगातार तनाव बना हुआ है. कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर खुलकर अपनी राय रखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयशंकर ने आतंकी निज्जर के मारे जाने के संबंध में विशेष जानकारी देने पर इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, ”हम इस पर विचार करने को तैयार हैं.” हमने उनसे (कनाडा) कई बार कहा है कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट और प्रासंगिक है, तो हमें बताएं. हम इसे देखने के लिए तैयार हैं.

Canada ने कोई सबूत नहीं दिया

गौरतलब है कि भारत-कनाडा (India-Canada Tussle) संबंधों के बीच खींचतान अभी जारी है जिनमें अब कई देश के राष्ट्राध्यक्ष अपना वक्तव्य दे रहे हैं. बीते दिन भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गर्सिटी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों की परवाह करते हैं. वहीं अब भारत के विदेश मंत्री ने भी इस पर कहा है कि कनाडा ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ सालों में कनाडा में काफी संगठित अपराध हुए हैं और भारत सरकार ने इस संबंध में कनाडा को कई जानकारियां दी हैं.”

ये भी पढ़ें- Team India के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होंगे Ravi Ashwin, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

‘Canada में कुछ आतंकी नेता हैं’

एस जयशंकर ने आगे कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा और उग्रवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं.” “हम केवल विशिष्टताओं और सूचनाओं के बारे में बात कर रहे हैं. हमने उन्हें संगठित अपराध और कनाडा से संचालित होने वाले नेतृत्व के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है. हमने उन्हें बताया है कि कुछ आतंकवादी नेता हैं जिनकी पहचान कर ली गई है.” इसके अलावा विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को मिल रही धमकियों और भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमले की घटनाओं पर भी चिंता जताई.

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.