G20 शिखर सम्मेलन के बाद रुकी भारत-कनाडा व्यापार संधि वार्ता, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह!

0

India-Canada Deal: भारत और कनाडा के बीच तीन महीने पहले जो बातचीत शुरु हुई थी वो फिलहाल रुक गई है. इस बातचीत का मकसद विवादों से निपटने के लिए और एक तंत्र स्थापित करते हुए व्यापार को बढ़ाना था. इस उद्देश्य को लेकर इसी वर्ष एक प्रारंभिक समझौता किया जाएगा. पिछले महीने एक भारतीय व्यापार अधिकारी ने कहा था कि भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर कनाडा और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार वार्ता आयोजित करने की योजना बनाई है.

6 बार से ज्यादा हो चुकी है वार्ता

व्यापार समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच अब तक आधा दर्जन से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी है. बता दें कि पिछले वर्ष मार्च में दोनों देशों ने एक अंतरिम समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की जिसे आधिकारिक तौर पर प्रारंभिक प्रगति व्यापार समझौता का नाम दिया गया. इस बातचीत के शुरु होने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था की इस समझौते से दोनों के बीच व्यापार संबध बढ़ने जा रहें है.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat लॉन्च करने जा रही है अपना अपडेटेड वर्जन, अब सफर होगा आसान

भारत ने जताई आपत्ति

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कनाडा में कुछ राजनीतिक घटनाक्रम हुए है जिन पर भारत ने आपत्ति जताई है. भारत ने इन राजनीतिक घटनाक्रमों के खिलाफ कड़ी नाराजगी दिखाई है. गौरतलब है कि इस वजह से बातचीत रोक दी है और जब तक ये राजनीतिक मुद्दे सुलझ नहीं जाते तब तक ये बातचीत बंद रहेगी. यह कहना अब मुश्किल है कि आखिर कब तक ये बातचीत ऐसे ही उल्झी रहेगी.

ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.