अमेरिका में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय राजदूत के साथ की धक्का-मुक्की, लगाया निज्जर की हत्या का आरोप

0

India-Canada Row: खालिस्तान विवाद में कुछ महीनों तेजी देखी गई थी, जो अब नहीं थम रहा है. अलग-अलग समय पर भारत के राजनयिकों के साथ खालिस्तानी समर्थक बदसलूखी कर रहे हैं. बता दें कि अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में हिक्सविले गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खालिस्तान समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल गुरु नानक दरबार में गुरुपर्व समारोह में भारतीय राजदूत भाग ले रहे थे. खालिस्तान समर्थकों ने इस दौरान संधू के साथ धक्का-मुक्की करने का प्रयास किया.

निज्जर की हत्या का लगाया आरोप

बता दें कि भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे थे. परंतु पहले से यहां मौजूद खालिस्तानियों ने संधू के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की. खालिस्तानी समर्थकों ने इस दौरान कहा कि आपने हरदीप सिंह निज्जर का कत्ल किया और अब पन्नू को मारने की योजना बना रहे हैं. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं भारतीय राजदूत ने इस दौरान गुरु नानक के एकता, एकजुटता और समानता के स्थाई संदेश पर अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद के नाम बदलने पर Asaduddin Owaisi ने CM योगी पर साधा निशाना, बोले- उनको कुछ और नहीं आता

भारत पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने कुछ महीने पहले भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद कनाडा को भारत ने कड़ी लताड़ लगाते हुए राजनयिक वापस बुलाने की बात कही थी. इस बीच आरोपों के बाद, दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. बता दें कि हाल ही में हिंदुस्तान ने कनाडा नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा जारी करना फिर से शुरू किया. ये सेवा करीब 2 महीने तक बंद रही थी.

ये भी पढ़ें- 26/11 की पंद्रहवीं बरसी पर Mumbai Police को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने कहा- आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.