विदेश मंत्री S Jaishankar ने कनाडा को दी नसीहत, इशारों-इशारों में कही ये बड़ी बात
India-Canada Row: विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां शुक्रवार (29 सितंबर) को उन्होंने इशारों-इशारों में कनाडा को बड़ी सलाह दी है. भारत-कनाडा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल हिंसा भड़काने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि एस जयशंकर का इशारा कनाडा की तरफ था, जिसके साथ भारत इस वक्त कूटनीतिक टकराव में है.
जयशंकर ने कनाडा को दिया संदेश
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि मैंने ये बातें अमेरिका में भी कही हैं और मैं कनाडा के लोगों से भी ये कहना चाहता हूं. हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं. अभिव्यक्ति की आज़ादी क्या होती है, ये हमें किसी और से सीखने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन हम दूसरों को बताना चाहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी सिर्फ हिंसा भड़काने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में हिंसा भड़काना स्वतंत्रता का दुरुपयोग है. हम इस तरह आज़ादी की रक्षा नहीं कर सकते.
भारतीय विदेश मंत्री ने पुछा सवाल
विदेश मंत्री ने आगे प्रश्न भी पुछा और कहा कि अगर भारत की जगह कोई और देश होता, तो वह किस तरह बर्ताव करता?एक ऐसा देश जहां आपके राजनयिकों, दूतावासों और नागरिकों को हमेशा डर के माहौल में रहने को मजबूर हो, तो आप कैसे रिएक्ट करते? अगर ये भारत के नहीं, आपके राजनयिक, आपका दूतावास, आपके लोग होते, तो आपका क्या रिएक्शन होता? कनाडा- भारत के बीच खालिस्तानी आतंकियों की वजह से सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू?
जयशंकर ने दिया जवाब
इस साल जुलाई में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर से सवाल किया गया. आप इस पर क्या कहना चाहेंगे. इस सवाल का जबाव देते हुए जयशंकर ने कहा कि इस मुद्दे को अमेरिका के सामने उठाया गया है. अब आप पूछेंगे कि अभी तक इस पर क्या कारवाई हुई, तो अभी बातचीत चल रही है. मैंने इस मामले को समय दिया है. हमारी कई मुद्दों पर हम एक साथ बातें चल रही है.
ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.