41 कनाडाई पत्रकारों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, कहा- हमारा कदम सही

0

India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद थमते हुए नजर नहीं आ रहा है. खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही दोनों में विवाद जारी है. वहीं राजनयिकों को लेकर कनाडा के बयान के बाद भारत सरकार ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को जवाब दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी कर बताया कि हमने कनाडा सरकार के 19 अक्टूबर (गुरुवार) को राजनयिकों को लेकर दिया गया बयान देखा. कनाडा के डिप्लोमैट भारत में ज्यादा हैं. वो हमारे आंतरिक मामले में निरंतर दखल देते हैं.

भारत सरकार ने जारी किया बयान

बता दें कि गुरुवार (19 अक्टूबर) को कनाडा की विदेश मंत्री ने भारत में रह रहे कनाडाई राजनयिकों को लेकर बयान दिया था. जिसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि नई दिल्ली और ओटावा में पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता की गारंटी है. हम इसको लेकर पिछले महीने से कनाडाई पक्ष के साथ बात कर रहे हैं. इस समानता को लागू करने को लेकर हमारा कदम सही है. हमने जो किया वो वियना कन्वेंशन के आर्टिकल 11.1 के तहत है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन के रूप में इसे चित्रित करने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ें- Vasundhara को लेकर CM Gehlot ने दिया अहम बयान, कहा- BJP में हो रही Raje की उपेक्षा

कनाडाई विदेश मंत्री ने क्या कहा था?

दरअसल कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को राजनयिकों को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उनके देश के 41 राजनयिकों को मिली छूट वापस लेने की भारत की धमकी दिए जाने के बाद कनाडा ने इन राजनयिकों सहित उनके परिवारों को वापस बुला लिया है. जोली ने आगे कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि भारत ने 20 अक्टूबर यानी कल तक दिल्ली में सेवारत 21 कनाडाई राजनयिकों को छोड़कर सभी अन्य राजनयिकों और उनके परिवारों की राजनयिक छूट एकतरफा तरीके से हटाने की अपनी योजना की औपचारिक रूप से जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- ICMR ने पुरुषों के लिए खोजा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, 13 साल तक कारगर रहेगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.