भारत के आंतरिक मामलों में कनाडा के बढ़ते हस्तक्षेप के चलते, कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई
India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा ने स्पष्ट रूप से भारत में अपने कई राजनयिकों को कुआलालंपुर और सिंगापुर में स्थानांतरित कर दिया है. क्योंकि भारत ने अपने देश में तैनात कनाडा दूतावास से कर्मचारियों की संख्या कम करने के आदेश जारी किए थे. जिसकी समय सीमा 10 अक्टूबर तक निर्धारित की थी. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच यह खबर सामने आई है. CTV न्यूज ने बताया, कि दिल्ली के बाहर भारत में काम करने वाले अधिकांश कनाडाई राजनयिकों को कुआलालंपुर या सिंगापुर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भारत के साथ विवाद बढ़ाना नहीं चाहते: ट्रूडो
इस बीच, ट्रूडो ने कहा, कि वह नई दिल्ली के साथ तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं और रचनात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं. सीबीसी न्यूज ने ट्रूडो के हवाले से कहा, “हम आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, जैसा कि मैंने कहा है, हम वह काम करने जा रहे हैं जो इस बेहद कठिन समय में भारत के साथ रचनात्मक संबंध जारी रखने के लिए मायने रखता है।”
ये भी पढ़ें- Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता
आदेश के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान
जैसा कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि भारत ने समानता बनाए रखने के लिए 41 कनाडाई राजनयिकों को देश भारत छोड़ने के लिए कहा है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को कहा, कि “समानता पर चर्चा में यहां राजनयिकों की बहुत अधिक उपस्थिति या हमारे आंतरिक मामलों में उनके हस्तक्षेप को देखते हुए यह फैसला किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ”हम मानेंगे कि कर्मचारियों में निश्चित तौर पर कमी होगी।”
ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.