INDIA Bloc: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे ही पक्ष और विपक्ष दोनो अपने गठबंधन में बजबूती बना रहें है. हाल ही में बने इंडिया ब्लॉक में सब कुछ ठीक नही चल रहा है. नीतीश कुमार के बाहर जाने के बाद ये बात अब किसी से छिपी नहीं है. इंडिया ब्लॉक को लेकर पहले सिर्फ बीजेपी चुटकी लेती थी लेकिन अब खुद इंडिया ब्लॉक के अंदर के लोग इस बात की चुटकी ले रहें हैं. दरअसल हाल ही में हुए महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की बैठक में शामिल वंचित बहुजन अघाडी (VBA) के नेता प्रकाश अंबेडकर ने इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
बैठक में क्या हुआ
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर हुई महाविकस आघाड़ी की बैठक में वंचित बहुजन अघाडी (VBA) के नेता प्रकाश अंबेडकर को भी शामिल किया गया था. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि इंडिया मोर्चा अब अस्तित्व के नही है उन्होंने कहा कि जो चीज बाकी राज्यों में हुई वो यहां नही होगी. उनका इशारा हाल ही में बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन की तरफ इशारा था.
ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला
क्या बोले प्रकाश अंबेडकर
वहीं महाविकास आघाड़ी की बैठक के बाद बाहर निकल कर प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि “मेरी राय में इंडिया फ्रंट अब अस्तित्व में नहीं है. कांग्रेस के आखिरी सहयोगी रहे अखिलेश यादव ने भी अलग राह पर चलने का फैसला किया है. जहां तक मेरी जानकारी है, दोनों अलग हो चुके हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह सच न हो, लेकिन वास्तविकता हर किसी के सामने है. इसे देखते हुए हमें एमवीए के साथ महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होने देने के लिए बहुत सावधान रहना चाहिए.”
ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.