भारत-बांग्लादेश के बीच तीन नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने किया उद्घाटन

0

India-Bangladesh Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज एक बहुराष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया. दोनों देशों के बीच बुधवार को संयुक्त रूप से तीन भारतीय सहयोगी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दोनों देशों के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस परियोजना में भारत की तरफ से रियायती ऋण सहायता स्कीम के तहत इस परियोजना का शिलान्यास किया गया है. पिछले दिनों शेख हसीना और पीएम मोदी के बीच इस समझौते पर सहमती बनी है.

अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक

अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक परियोजना को भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश को दी गई 392.52 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता के अंतर्गत शुरू किया गया है. बांग्लादेश में 6.78 किमी दौहरी गेज रेल लाइन और त्रिपुरा में 5.46 किमी के साथ रेल लिंक की लंबाई 12.24 किमी है.

ये भी पढ़ें- “Adani में बस्ती है PM Modi की आत्मा…,” केंद्र पर जमकर बरसे Rahul Gandhi, Apple अलर्ट पर भी साधा निशाना

खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन

खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन परियोजना को भारत सरकार की रियायती ऋण सुविधा के तहत 388.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल परियोजना लागत के साथ कार्यान्वित किया गया है. इस परियोजना में मोंगला बंदरगाह और खुलना में मौजूदा रेल नेटवर्क के बीच लगभग 65 किमी ब्रॉड गेज रेल मार्ग का निर्माण शामिल है. यह बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह मोंगला ब्रॉड-गेज रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक उलझनों के बीच हुई Sachin-Sarah की शादी, परिवार वालों को नहीं थी मंजूरी!

मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट

1.6 बिलियन अमरीकी डालर के भारतीय रियायती वित्तपोषण योजना ऋण के तहत मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के रामपाल में स्थित 1320 मेगावाट (2×660) सुपर थर्मल पावर प्लांट (MSTTP) है. यह परियोजना बांग्लादेश-भारत मैत्री पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड (BIFPCL) द्वारा कार्यान्वित की गई है. यह भारत की NTPC लिमिटेड और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) के बीच 50:50 की संयुक्त उद्यम कंपनी है.

ये भी पढ़ें- Mumbai-Pune Expressway पर Ambulance में ब्लास्ट, हादसे में वेंटिलेटर पर मौजूद महिला मरीज की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.