India-West Indies चौथा टी-20 मैच आज, अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा मुकाबला

0

IND V WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को सीरीज में जीत हासिल करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना जरूरी है. करो या मरो की स्थिति में पहुंची टीम इंडिया की एक हार उन्हें सीरीज जीत से बेदखल कर सकती है। यहां एक हार का मतलब होगा, सीरीज से छुट्टी. ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर 2-2 से बराबरी पर लाने की भरपूर कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ यदि बात की जाएं वेस्टइंडीज की। तो कैरेबियाई टीम मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की रणनीति तैयार करेगी।

7 सालों में पहली बार मौका

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की बात की जाए तो वेस्टइंडीज की नजरें आज के मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वेस्टइंडीज की टीम पिछले सात सालों से घरेलू व बाहर द्विपक्षीय सीरीज जीतने में नाकाम रही है। कैरेबियाई टीम ने साल 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

हेड टू हेड मुकाबलों का नतीजा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 28 मैच आमने-सामने खेले गए है। जिनमें से टीम इंडिया ने 18 और वेस्टइंडीज ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- भारत की तरफ से शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, काइल मैयर्स, रोवमैन पॉवैल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, निकोल्स पूरन, रोमारियो शेपर्ड, जेसन होल्डर , शिमरन हेटमायर, और शाई होप।

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.