India और UAE ने साइन किया MoU, द्विपक्षीय कारोबार और आर्थिक संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

0

INDIA-UAE Partnership: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रुपये और दिरहम में कारोबार को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. जिससे द्विपक्षीय व्यापार को काफी बढ़ावा मिलेगा. गोयल ने यह भी कहा कि इसके अलावा इस कदम से यूएई से भारत धन भेजने की लागत भी कम होगी. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल यूएई दौरा पर हैं.

गोयल ने की दोनों केंद्रीय बैंक से बातचीत

पीयूष गोयल ने कहा कि मैंने अभी-अभी आरबीआई और यूएई के केंद्रीय बैंक के साथ बात चीत पूरी की है और हम इसपर सहमत हुए हैं कि उद्योग और बैंक के साथ मिलकर रुपये-दिरहम में बिजनेस को और अधिक तेजी से और बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए काम किया जाएगा. गोयल यहां निवेश पर भारत-यूएई के उच्चस्तरीय कार्यबल की 11वीं बैठक में भाग लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि घरेलू मुद्राओं से दोनों देशों के बीच हर प्रकार के बिजनेस पर लगभग पांच फीसदी बचत होगी.

ये भी पढ़ें- NCP का असली बॉस कौन? चाचा-भतीजा या फिर कोई और, चुनाव आयोग आज लेगा बड़ा फैसला

यूएई के निवेशक इन क्षेत्रों में करेंगे निवेश

दोनों पक्षों ने भारत में फुड और इंडस्ट्रियल पार्क बनाने पर चर्चा की. द्विपक्षीय कारोबार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और यूएई के बीच पिछले साल ही मई में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) किया गया था. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में बढ़कर 84.9 अरब डॉलर हो गया है, जो 2021-22 में 72.9 अरब डॉलर का था. पीयूष गोयल ने कहा कि यूएई के निवेशक भारत में स्वच्छ ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर,शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य प्रसंस्करण और वित्तीय सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा जतायी है.

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.