रूस और इक्वाडोर के झगड़े के बीच भारत को हुआ फायदा, भारत से अब ये खरीदेगा रूस

0

India and Russia: विश्व में कई देशों में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. ताज़ा मामला रूस और इक्वाडोर से जुड़ा है. दरअसल रूस और इक्वाडोर के बीच रिश्तों में खटास आ गई है. दरअसल ये खटास इक्वाडोर के एक बड़े फैसले के बाद आई है. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इक्वाडोर ने रूसी हरवारे हथियार को अमेरिकी उच्च तकनीकी वाले हथियारों से बदलने का फैसला किया है. जिसके कारण अब रूस इक्वाडोर पर बड़े फैसले ले रहा है.

भारत को हुआ फायदा

वहीं रूस और इक्वाडोर के बीच आई इस खटास का सीधा फायदा भारत को पहुंच रहा है. दरअसल इस ने इक्वाडोर से आने वाले कुछ साधनों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. और अब रूस ये सामान भारत से खरीद रहा है. खबरों के मुताबिक रूस इक्वाडोर से फल में पपीता, अनानास और केला लेता था, वहीं अब रूस ने ये बंद कर दिए हैं. रूस अब केला, और पपीता भारत से ले रहा है. खबरों के मुताबिक इसकी पहली खेप रूस पहुंच भी गई है. वहीं दूसरी खेप फरवरी के अंत तक पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें:- डिविलियर्स ने Virat Kohli वाले बयान पर मानी गलती, विराट के पिता बनने पर किया था खुलासा

केला दे रहा भारत

बता दें भारत से पहले रूस केला इक्वाडोर से लिया करता था, लेकिन अब दोनो के बीच मौजूदा स्थिति और भू राजनीति को देखते हुए रूस ने निर्यात बंद कर दिए हैं. जिसका सीधा फायदा अब भारत को मिलने वाला है. वहीं रूसी सरकार द्वारा लिए गए इस बड़े फैसले के बाद वहां की कृषि के मामलों पर नजर रखने वाली संस्था Rosselkhoznadzor का कहना है की आने वाले वक्त में भारत से और केले निर्यात होंगे.

ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में जेल के अंदर महिला हो रही गर्भवती, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.