32 साल पुरानी समझौता के तहत India-Pakistan ने एक दूसरे से साझा की ये लिस्ट, देखिए पूरी लिस्ट

0

India And Pakistan Relation: भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारे के बाद से ही रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे हैं. परंतु दोनों देशों के बीच एक परंपरा अभी भी चलता आ रहा है. 32 साल की इस परंपरा को जारी रखते हुए भारत और पाकिस्तान ने रविवार (31 दिसंबर) को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने न्यूक्लियर इंस्टालेशन की सूची का आदान-प्रदान किया. यह समझौता दोनों पक्षों को एक-दूसरे के एटॉमिक फैसिलिटीज पर हमला करने से रोकती है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि न्यूक्लियर इंस्टालेशन और फैसिलिटीज पर हमले न करने के समझौते के प्रावधानों के तहत सूची का आदान-प्रदान हुआ है.

राजनयिकों के जरिए सूची की हुई आदान-प्रदान

बता दें कि इस समझौते के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान ने आज नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक चैनलों के जरिए परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची आदान-प्रदान की. इसे भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन और फैसिलिटीज पर हमले करने से रोकने के लिए किए गए समझौते के तहत किया गया है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने सोमवार (1 जनवरी) को नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से अपनी हिरासत में नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान-प्रदान किया है.
विदेश मंत्रालय के अनुसार कॉन्सुलर एक्सेस पर 2008 के समझौते के प्रावधानों के अनुसार ऐसी सूचियों का एक्सचेंज हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को किया जाता है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत ने अपनी हिरासत में बंद 337 नागरिक कैदियों और 81 मछुआरों की सूची साझा की. वहीं पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में मौजूद 47 नागरिक कैदियों और 184 मछुआरों की सूची साझा की.

ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी के बंधन बंधेंगी Rakul Preet Singh! इस तारीख को यह जोड़ी लेगी सात फेरे

दोनों देशों के बीच 1988 में हुआ था समझौता

बता दें कि इस समझौते पर 31 दिसंबर 1988 को हस्ताक्षर हुआ था. वहीं इसे 27 जनवरी 1991 को लागू किया गया था. दरअसल समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान को हर साल 1 जनवरी को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के बारे में एक-दूसरे को सूचित करना होता है. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच 32वीं बार इस सूची का आदान-प्रदान हुआ है. गौरतलब है कि पहली बार 1 जनवरी 1992 को दोनों देशों के बिच सूची का आदान-प्रदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- नववर्ष पर Ayodhya जाने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.