INDIA Alliance की सीट बंटवारे की रिपोर्ट तैयार, Congress 9 राज्यों में करेगी गठबंधन

0

INDIA Alliance: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. इसी बीच कांग्रेस ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) के लिए सीट शेयर का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. जिसकी रिपोर्ट बुधवार (03 जनवरी) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी जाएगी. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी 9 राज्यों में गठबंधन करने जा रही है. वहीं पंजाब में गठबंधन होने की संभावना बहुत कम दिख रही है. बता दें कि कांग्रेस के आलाकमान ने मामले पर प्रदेश इकाइयों से चर्चा कर चुकी है. जिसका रिपोर्ट बनकर तैयार है और कल सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान सहयोगी दलों से सीट बंटवारे को लेकर बात करेगा.

किन-किन राज्यों में गठबंधन होने की संभावना

बता दें कि कांग्रेस कुल 9 राज्यों में गठबंधन करने वाली है. जिन राज्यों में कांग्रेस गठबंधन कर सकती है. उनमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस गठबंधन कर सकती है. परंतु पंजाब में इसकी संभावना कम नजर आ रही है. वहीं कई सहयोगी पार्टियों ने सीट शेयर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है. उन राज्यों में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के सहयोगी दल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Truck Drivers का देशव्यापी हड़ताल, Mumbai में दिखा प्रदर्शन का असर पेट्रोल पंप पड़े सूखे

आंध्र प्रदेश की वाईएसआरटीपी कांग्रेस में होगी विलय

बता दें कि आंध्र प्रदेश में वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय हो सकती हैं. दरअसल इस सप्ताह के आखिरी में वाईएस शर्मिला दिल्ली आ सकती है और यहीं आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. वाईएस शर्मिला को राज्यसभा, एआईसीसी महासचिव और आंध्र प्रदेश के पीसीसी की पेशकश की गई थी. माना जा रहा है कि कांग्रेस के ऑफर पर शर्मिला सहमत हो गईं हैं. गौरतलब है कि इस साल आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस शर्मिला को बड़ी जिम्मेदारी देकर राज्य में फिर से खड़ा होने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Seema Haider ने नए साल पर दी गुड न्यूज, सोशल मीडिया यूजर्स ने कब खून खौलेगा तेरा… जैसे मीम्स किए शेयर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.