INDIA गठबंधन ने जारी किया मुंबई मीटिंग का शेड्यूल, बैठक के बाद होंगे ये बड़े ऐलान

0

INDIA Alliance Meeting: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) की अब तीसरी बैठक होने जा रही है। यह मीटिंग 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के 7 स्टार होटल में आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग की अगुवाई महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी कर रही है। INDIA गठबंधन की यह तीसरी मीटिंग है, इससे पहले एक मीटिंग पटना और दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में संपन्न हो चुकी है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए 26 से राजनीतिक दलों ने एक मंच पर आकर चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन तैयार किया है। जिसका नाम (INDIA) रखा गया है, आपको बता दें, कि इस मीटिंग को हम इसलिए भी माना जा रहा है। क्योंकि मुंबई मीटिंग में ही गठबंधन के संयोजक और समिति के सदस्यों का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने पर भी विपक्षी दल एक और में अपनी राय तैयार करेंगे।

शिवसेना और कांग्रेस पर जिम्मेदारी

इस मीटिंग को सुनियोजित तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के कंधों पर होगी। मीटिंग के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। यह मीटिंग मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दो दिनों तक चलेगी। 30 अगस्त को एक संयुक्त साझा कार्यक्रम की प्रैस कॉन्फ्रेंस भी शाम 4:00 बजे आयोजित की जाएगी। पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, 31 अगस्त (गुरुवार) को INDIA गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेता बैठक के लिए मुंबई पहुंचेंगे. शाम 6 से साढ़े छह बजे से दूसरे राज्य से आने वाले अतिथियों का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद साढ़े छह बजे सभी नेता अनौपचारिक रूप से बैठक करेंगे. 31 अगस्त को रात आठ बजे डिनर का आयोजन रखा गया है, जिसकी मेजबानी शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे.

ये भी पढ़ें- Mecca पहुंची Rakhi Sawant ने साझा किया वीडियो, कहा- ‘मेरे साथ न्याय करो…अल्लाह’

इस प्रकार से होगा मीटिंग का शेड्यूल

30 अगस्त शाम 4:00 बजे महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सजा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। 31 अगस्त को शाम 6:00 बजे से 6:30 तक आतिथ्य सत्कार होगा। वहीं, रात 8 बजे उद्धव ठाकरे डिनर की मेजबानी करेंगे। 1 सितंबर 10 बजे गठबंधन नेताओं का ग्रुप फोटो सेशन होगा। सुबह 10:30 बजे से लेकर 2:00 बजे तक गठबंधन का लोगो और नेताओं की बैठक होगी। इसके बाद शाम 3:30 बजे गठबंधन में शामिल नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी आपको बता दें, कि इस मीटिंग में 80 से ज्यादा नेता मौजूद रहेंगे। वहीं पांच राज्यों के मुख्यमंत्री के पहुंचने की भी खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ें- क्या Tony Kakkar को डेट कर रही है Manisha Rani? गायक Neha Kakkar ने लिखा- ‘टोनीशा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.