31 अगस्त को होगी INDIA गठबंधन की मुंबई में मीटिंग, Mallikarjun Kharge बने सकते हैं संयोजक
2024 Loksabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अस्तित्व में आए विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की अहम बैठक मुंबई में होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। गठबंधन के नेताओं में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है, क्योंकि बैंगलोर में हुई पिछली मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष ने मुंबई में होने वाली मीटिंग में गठबंधन के संयोजक का ऐलान करने की बात की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। जिसका आधिकारिक ऐलान आगामी मुंबई बैठक में किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में शामिल पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रणनीतियों पर जोर दे रही हैं. मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में गठबंधन के संयोजक पद के लिए उनके पास दलित चेहरे के तौर पर एक वरिष्ठ नेता है, जो इसका नेतृत्व कर सकता है. इसके अलावा, खरगे के लंबे राजनीतिक अनुभव को भी तरजीह दी जा सकती है।
नीतीश कुमार भी रेस में शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की अटकलें तेज हो रही है. हालांकि, नीतीश कुमार कई बार इनकार कर चुके हैं, कि वह कुछ भी नहीं चाहते हैं. उन्होंने सोमवार (28 अगस्त) को कहा था कि हम कुछ नहीं चाहते हैं, हम सिर्फ लोगों को एकजुट करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर
कभी भी हो सकता है लोकसभा चुनाव
इसी के साथ बिहार के सीएम ने दावा किया, कि देश में लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा, ”जरूरी नहीं कि चुनाव (लोकसभा चुनाव) निर्धारित समय पर ही होगा. कुछ लोग देश में कुछ भी करने में सक्षम हैं, मैं पिछले सात महीने से यह बात बार-बार कहता आ रहा हूं.” लोकसभा चुनावों का ऐलान आगामी कुछ महीनों में कभी भी हो सकता है। बता दें, कि मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है. जो आगामी चुनावों के लिए तमाम चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए काम करेगी। पिछले दिनों महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी दी थी, कि यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.