INDIA गठबंधन में आई फिर दरार? मीटिंग शामिल नही होंगी Mamta Banerjee, जानें वजह

0

INDIA Alliance Meeting: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नही दिख रहा है. जहां एक ओर सेटों को लेकर अंदर खाने मनभेद चल रहा है तो वहीं अब मीटिंग (INDIA Alliance Meeting) को लेकर भी विवाद सामने आने लगे हैं. दरअसल शनिवार (13 जनवरी) को इंडिया एलायंस की वर्चुअल मीटिंग रखी गई है. ये मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. वहीं सूत्रों की माने तो इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शरीक नहीं होंगी.

ममता बनर्जी नही होंगी शरीक

इंडिया गठबंधन की ये बैठक बेहद खास है. लेकिन टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग की सूचना कांग्रेस पार्टी ने काफी देर से दी. जिसके कारण ममता बैनर्जी इस मीटिंग में शामिल नही हो पा रही. दरअसल सूत्रों के मुताबिक उनका पहले से ही शनिवार का कई कार्यक्रम शेड्यूल है. जिसके कारण वो इस मीटिंग में शामिल नही हो पाएंगी. हालाकि सूत्रों ने बताया के टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और वो 2024 बजे को हराने के लिए सभी विपक्षियों के साथ है.
ये भी पढ़ें:- INDIA Alliance की कल होगी बड़ी बैठक, नीतीश कुमार की खुल सकती है लॉटरी

हो सकते हैं अहम फैसले

बता दें शनिवार (13 जनवरी) की ये मीटिंग बेहद खास है. दरअसल इस मीटिंग में सीट शेयरिंग से लेकर इंडिया गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी मुहर लग सकती है. बताया जा रहा है की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है. वहीं खरगे को इस गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. हालाकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है.

ये भी पढ़ें:- Ratan Tata ने Adani और Ambani को छोड़ा पीछे, किया सबसे बड़ा निवेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.