INDIA alliance की कल होगी बड़ी बैठक, नीतीश कुमार की खुल सकती है लॉटरी

0

INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं मोदी के जीत की रथ यात्रा को रोकने के लिए विपक्ष की सभी पार्टियां लगभग एक जुट हो चुकीं हैं. वहीं इस इंडिया गठबंधन की शनिवार (13 जनवरी) को एक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी विपक्षी दल शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक ये बैठक ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस बैठक में कई बड़े फैसले कल लिए जा सकते हैं.

कल हो सकता है बड़ा फैसल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंडिया गठबंधन की कल होने वाली इस बैठक में दो बड़े फैसले हो सकते हैं. कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है तो वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. गौरतलब हो कि इस इंडिया गंधबंधन में नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर किसी भी पार्टी को कोई परेशानी नही है लेकिन इस मामले में अबतक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रुख कुछ साफ नहीं है.

ये भी पढ़ें:- Orry ने मॉडलिंग को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, क्या बड़े परदे पर नजर आ सकते हैं ओरी?

सीट शेयरिंग को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

बता दें इंडिया गठबंधन की कल की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन में अंतिम दौर चल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने अब तक दिल्ली की आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्र की, उद्धव ठाकरे की पार्टी और शरद पवार की एनसीपी, लालू यादव की आरजेडी और समाजवादी पार्टी से सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग कर ली है.

ये भी पढ़ें:- Ratan Tata ने Adani और Ambani को छोड़ा पीछे, किया सबसे बड़ा निवेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.