Mamta Banerjee ने दिया INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, बंगाल में तृणमूल अकेली लड़ेगी लोकसभा चुनाव

0

INDIA Alliance Fight: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके प्रस्ताव ठुकरा दिए हैं। ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने कांग्रेस को प्रस्ताव दिया था कि हम बंगाल में 42 सीटों में से 27-27 सीटें लड़ें। लेकिन कांग्रेस ने मेरे प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

बंगाल में एक कमजोर पार्टी है कांग्रेस

ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस बंगाल में एक मजबूत पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस बंगाल में 20 सीटें भी नहीं जीत सकती है। इसलिए हमने फैसला किया है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे। ममता बनर्जी के इस ऐलान से विपक्षी इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन में TMC, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और अन्य पार्टियां शामिल हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि वे अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के लिए बातचीत जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, हम अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर मोदी सरकार को हराने के लिए काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Rinku Singh को बोर्ड ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इंग्लैंड के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट के लिए हुए चयनित

भाजपा को अपने दम पर तृणमूल देगी मात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में एक सार्वजनिक भाषण में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपने दम पर ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) दे देगी मात। उन्होंने कहा कि BJP ने देश में लोगों को बहुत परेशान किया है और अब लोग उनसे मुक्ति चाहते हैं। बनर्जी ने कहा कि BJP ने देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया है और लोगों के अधिकारों को छीना है। उन्होंने कहा कि BJP ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर बोले सीएम योगी, अब अयोध्या में गोलियों की गड़गड़ाहट से नहीं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.