Canada के खिलाफ हिंदुस्तान ने फिर दिखाए तल्ख तेवर, कहा- देश में अपने डिप्लोमैट की संख्या कम करो
India-Canada Row: पिछले महीने से खालिस्तान मुद्दे के ऊपर भारत और कनाडा के बीच विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत विरोधी बयान के बाद, दोनों देशों में तल्खी बनी हुई है. इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनके निरंतर ‘हस्तक्षेप’ का हवाला देते हुए भारत में, कनाडाई डिप्लोमैट की संख्या में कमी करने की बात कही है. बता दें कि विदेश मंत्रालय का यह बयान, भारत और कनाडा के बीच चल रहे डिप्लोमैटिक विवाद के बीच आया है. जिसके बाद नई दिल्ली ने कनाडा के लिए वीजा को निलंबित कर दिया और भारत में कनाडाई डिप्लोमैट की संख्या में कमी लाने की बात कही.
"Our focus is on achieving parity…": India reiterates call for reduction in Canadian diplomats
Read @ANI Story | https://t.co/LUM5myltzO#India #Canada #IndiaCanadaRow pic.twitter.com/YL7GiHo0E3
— ANI Digital (@ani_digital) October 5, 2023
भारत द्वारा डिप्लोमैट की संख्या में कटौती की मांग
बता दें कि गुरुवार (5 अक्टूबर) को भारतीय विदेश मंत्रालय के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यहां कनाडाई डिप्लोमैट की अधिक उपस्थिति या हमारे आंतरिक मामलों में उनके निरंतर हस्तक्षेप को देखते हुए, हमने अपने डिप्लोमैट की स्थिति में समानता लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह देखते हुए कि कनाडाई डिप्लोमेट की उपस्थिति अधिक है, हम मानेंगे कि इसमें कमी होगी.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की फिल्म Jawan देखकर इमोशनल हुए Kafeel Khan, किंग खान को लिखी चिट्ठी
वीजा में भी की जा रही है कटौती
बता दें कि जब भारतीय प्रवक्ता से यह पूछा गया कि क्या कनाडाई डिप्लोमेट की संख्या में कमी से भारत में कनाडाई हाई कमीशन द्वारा जारी किए जाने वाले वीजा की संख्या में कमी देखी जा सकती है. इस पर बागची ने कहा कि यह कनाडाई सरकार पर निर्भर है कि वे हाई कमीशन के कर्मचारियों के लिए किसे चुनते हैं. बता दें पिछले महीने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के हत्या को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था.
ये भी पढ़ें- जोधपुर में PM Modi का संबोधन, कहा- मेवाड़ से मारवाड़ तक पूरा राजस्थान विकास की ऊंचाइयों को छुए
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.