Independence Day: दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर बड़ी साजिश, खालिस्तान संगठन को लेकर अलर्ट जारी

0

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस को लेकर खालिस्तान संगठन एक बड़ी साजिश रच रहा है। खालिस्तान साजिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के दिन यह संगठन दिल्ली में जगह-जगह पर खालिस्तान नारे वाले पोस्टर लगा सकते हैं। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस को टारगेट किलिंग के भी इनपुट मिले हैं। खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग भी की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी अलर्ट पर आ गई है 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली पुलिस बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतने की कोशिश में है।

खालिस्तान घटनाओं में इजाफा

भारत में हाल ही में खालिस्तान घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है हाल ही में राजधानी दिल्ली में ऐसी कई घटनाएं देखी गई है। जब दिल्ली मेट्रो समेत कई जगह पर खाली स्थान के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। इन सबको देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और अपना भाषण सुनाइए इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो रहे हैं।

पंजाब में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

हाल ही में पंजाब पुलिस ने खालिस्तानियों के नेटवर्क पर बड़ी कार्यवाही की थी पुलिस ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के तीन सहकर्मियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लांडा के जिन साथियों को गिरफ्तार किया था वह जबरन वसूली नेटवर्क पाकिस्तान से आने वाले हथियार ड्रग्स और अन्य कई गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल थे पंजाब बीजेपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए।

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया था कि गिरफ्तार किए गए तीनों का संबंध कनाडा में छिपे आतंकवादी लखबीर लांडा के साथ है तीनों आरोपी संगठित अपराध और जबरन वसूली का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। सभी तथ्यों की जांच के बाद जालंधर पुलिस ने एक ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को विदेशी हैंडलर्स ने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य को खत्म करने का काम सौंपा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.